sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

पद का नाम

6432 पदों के लिये IBPS PO/ MT XII आनलाइन फार्म 2022

पोस्ट करने की तारीख

02 अगस्त 2022 06: 00 बजे

संक्षेप में विवरण

IBPS ने ने आफिसर मैनेजमेन्ट ट्रेनी के लिये भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिये योग्य हों वे इसका आवेदन निर्धारित तिथियों के बीच कर सकते हैं। इसका आवेदन 2 अगस्त 2022 से लेकर 22 अगस्त 2022 के मध्य होगा। अतः आप इन्ही तिथियों के बीच अपना आवेदन करें। उम्र सीमा, वेतनमान, सिलेबस, चयन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिये इसी पोस्ट मे नीचे दिये गये आफिसियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।

Institute Of Banking Personal Selection (IBPS)

आई बी पी एस प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट XII की ट्रेनी भर्ती ऑनलाइन फारम 2022

आई बी पी एस सी आर पी प्रोबेशनरी / मैनेजमेंट संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

अति महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ : 02/08/2022
  • अप्लाई करने की अन्तिम तारीख : 22/08/2022
  • फीस जमा करने की अन्तिम तारीख : 22/08/2022
  • Pre Exam की ट्रेनिंग सितम्बर / अक्टूबर 2022
  • Pre Exam : अक्टूबर 2022 में
  • मेन परीक्षा तिथि : नवम्बर 2022 में

आवेदन शुल्क इस प्रकार है

  • सामान्य, ओबीसी, EWS के लिये : 850/-
  • एस सी, एस टी, विकलांग के लिये : 175/-
  • परीक्षा शुल्क जमा करने के लिये आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि से आनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।

IBPS PO XII भर्ती विवरण कुल पद : 6432

सामान्य: 2596, ओबीसी:1741, EWS :616, एस सी : 996, एस टी: 483, कुल पद: 6432

उम्र सीमा:आई बी पी एस भर्ती में उम्र की गणना 01/08/2022 को होगी

  • न्यूनतम आयु : 20 साल
  • अधिकतम आयु : 30 साल
  • उम्र सीमा में छूट भर्ती के नियमानुसार होगा।

आई बी पी एस PO भर्ती का विवरण इस प्रकार है।

पद का नाम कुल पद उम्र सीमा
  • योग्यता
  • प्रोबेशनरी ऑफिसिर मैनजमेंट 12वी ट्रेनिंग 6432 20-30 वर्ष भारत के किसी भी मान्यताप्राप्त संस्था से स्नातक

    बैंकिंग आई बी पी एस PO बैंक के अनुसार भर्ती का विवरण

  • बैंक ऑफ इण्डिया BIO : 535 पद
  • सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया : 2500 पद
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) : 500 पद
  • पंजाब एण्ड सिंध बैंक :253 पद
  • UCO बैंक : 550 पद
  • यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया : 2094 पद
  • IBPS PO

    आई बी पी एस PO मैनेजमेंट का आवेदन कैसे करें पूरी जानकारी

    • इसके लिये 02 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक फार्म अप्लाई कर सकते हैं।
    • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
    • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
    • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
    • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
    • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

    कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक

    आनलाइन आवेदन करें

    अप्लाई करें

    आई बी पी एस XII नोटिफिकेशन

    क्लिक करें

    संक्षिप्त नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

    क्लिक करें

    IBPS ऑफिसियल वेबसाइट

    Click Here